Vastu Upay: घर में इस स्थान पर रखें एक खाली गमला, दूर हो जाएगा वास्तुदोष

घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से दूर होंगे वास्तुदोष, राहु का नकारात्मक प्रभाव होगा समाप्त और यमराज का आशीर्वाद मिलेगा।

ghar mein khali matka rakhna chahiye ya nahi
X

घर कितने ही करीने से बनाया हो, परंतु अक्सर सभी घरों में छोटा-मोटा वास्तुदोष हो ही जाता ही है, लेकिन वास्तु के कुछ उपाय करने पर सभी प्रकार के वास्तुदोष समाप्त हो जाते हैं। वास्तुशास्त्र में सभी प्रकार के वास्तुदोष को दूर करने के उपाय बताए गए हैं। अगर उन उपायों को सही प्रकार से प्रयोग में लाया जाए तो आपको वास्तुदोष के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है और आप बड़े भारी नुकसान से भी बच सकते हैं। वहीं, वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से वास्तुदोष तो दूर हो ही जाता है और साथ में ग्रहदोष का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है। तो आइए जानते हैं एक ऐसे ही उपाय के बारे में...

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर के दक्षिण भाग में आप लोग एक खाली गमला मिट्टी भरकर रख देते हैं तो इससे घर में मौजूद सभी प्रकार का वास्तुदोष समाप्त हो जाता है और साथ ही आपके घर से राहु ग्रह का नकारात्मक प्रभाव भी समाप्त हो जाता है और राहु ग्रह शांत होकर आपकी किस्मत के सितारे बुलंद कर देता है।

वहीं, घर के दक्षिणी भाग में रखा हुआ खाली गमला आपके घर से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देता है। ऐसे घर में अकाल मृत्यु का भय नहीं होता है। क्योंकि इस उपाय को करने से मृत्यु के देवता यमराज भी प्रसन्न हो जाते हैं और आपको अकाल मृत्यु से अभय प्रदान करते हैं। घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से परेशानी दूर होती हैं और घर में आने वाली मुसीबतें टल जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि घर के दक्षिणी भाग में रखा हुआ खाली गमला सभी प्रकार की परेशानियों को अपने ऊपर ले लेता है और कई बार इसी क्रम में यह गमला चटक भी जाता है। यदि आपके घर के दक्षिणी भाग में रखा हुआ खाली गमला चटक गया है तो समझ लीजिए कि कोई बड़ी दिक्कत परेशानी टल गई है और इसके बाद आप चटके हुए गमले को घर से दूर कर दें और उस स्थान पर कोई और अच्छा गमला रख दें।

Next Story
Share it