sawan me kaun sa color ka kapda pahne sawan mah
श्रावण मास में कौन से रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और किन रंगों से करना चाहिए परहेज़ – जानें धार्मिक मान्यता और कारण।

आज गुरुपूर्णिमा के साथ ही आषाढ़ मास का समापन हो जाएगा और कल शुक्रवार 11 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो जाएगा। वैसे तो श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है, लेकिन इस मास में मां पार्वती की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि श्रावण मास में सोमवार के दिन महादेव की पूजा करने का विधान है तो मंगलवार के दिन मां पार्वती की पूजा करना विशेष फलदाई माना जाता है।
श्रावण मास इस बार 11 जुलाई 2025 को आरंभ हो रहा है तो वहीं 09 अगस्त 2025 को इसका समापन हो जाएगा और उसके पश्चात भाद्रपद मास प्रारंभ हो जाएगा। वहीं, श्रावण मास में खानपान और पूजा करने के भी कुछ नियम बताए गए हैं। कहा जाता है कि श्रावण मास में रुद्राभिषेक करने से महादेव शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इसके साथ ही इस पवित्र मास में खानपान के साथ ही रहन सहन और कपड़ों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
श्रावण मास में जहां चारों तरफ हरियाली छायी रहती है तो वहीं इस महीने में महिलाओं को हरी चूड़ियां और हरी साड़ी पहनना बहुत शुभ बताया गया है। कहा जाता है कि इस महीने में हरे रंग के वस्त्र पहनना बहुत शुभ होता है। कहा जाता है कि श्रावण मास में कुंवारी कन्याओं को हरे रंग के परिधान के अलावा नारंगी, गुलाबी, लाल, पीला, रंग पहनना भी शुभ होता है। वहीं इस महीने पूजा के दौरान सफेद, हल्का गुलाबी, हल्का हरा, हल्का नारंगी कलर का वस्त्र भी पहन सकते हैं। लेकिन श्रावण मास में काले, खाकी और भूरे रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। वरना आपको इस महीने में की गई पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। श्रावण मास में नियम-संयम और वचन से पवित्र होकर शिव का ध्यान करना भी शुभ माना जाता है।