700 साल बाद बनेगा दुर्लभ नवपंचम राजयोग! 2026 में वृष, कुंभ और तुला की किस्मत चमकेगी—करियर व धनलाभ के बड़े योग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 2026 में शनि देव मीन राशि में रहकर तीन बड़े नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और लगभग 700 साल बाद दुर्लभ नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। इस शक्तिशाली योग का सबसे अधिक शुभ प्रभाव वृष, कुंभ और तुला राशि पर पड़ेगा। करियर में बड़ी तरक्की, धन लाभ, कर्ज मुक्ति, प्रमोशन, नए अवसर और मान–सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं। शनि देव की विशेष कृपा से कई रुके हुए काम पूरे होंगे और भाग्य मजबूत होगा।

700 साल बाद बनेगा दुर्लभ नवपंचम राजयोग! 2026 में इन 3 राशियों पर बरसेगी शनि देव की खास कृपा
करियर में उछाल, धन वर्षा और मान–सम्मान बढ़ने के बनेंगे मजबूत योग
वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2026 ग्रहों के लिहाज़ से बेहद खास रहने वाला है। इस वर्ष शनि देव किसी राशि में प्रवेश तो नहीं करेंगे, लेकिन पूरे साल मीन राशि में ही रहकर तीन बड़े नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
20 जनवरी को शनि उत्तरा भाद्रपद, 17 मई को रेवती, और फिर 9 अक्टूबर को दोबारा उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
इसी दौरान शनि देव तीन बार अन्य ग्रहों के साथ मिलकर नवपंचम राजयोग बनाएंगे—जो कि लगभग 700 साल बाद बनने वाला दुर्लभ योग है। इस योग से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। धनलाभ, पद-प्रतिष्ठा, तरक्की और नई शुरुआत के अवसर मिल सकते हैं।
वृष राशि: इनकम बढ़ेगी और बड़े लाभ के योग बनेंगे
वृष राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर बहुत शुभ साबित हो सकता है।
शनि देव आपकी राशि से लाभ भाव में रहेंगे, जिससे कमाई बढ़ेगी और नए आय स्रोत बनेंगे।
रुका हुआ पैसा मिल सकता है और पुराने निवेश फायदा दे सकते हैं।
कामकाजी लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है, वहीं कारोबार में नए प्रोजेक्ट शुरू करने का समय भी सही रहेगा।
इस अवधि में शेयर बाजार, लॉटरी या सट्टे से भी लाभ मिल सकता है।
संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलने के योग भी बन रहे हैं।
कुंभ राशि: अचानक धनलाभ और कर्ज मुक्ति
कुंभ राशि के लिए यह साल बेहद मजबूत भाग्यफल लेकर आएगा, क्योंकि शनि देव आपकी ही राशि के स्वामी हैं।
शनि इस समय आपके दूसरे भाव में रहेंगे, जिससे धन मिलने के अवसर बढ़ेंगे।
लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानी या कर्ज से राहत मिल सकती है।
आपकी वाणी में मधुरता आएगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे और रिश्तों में सुधार होगा।
व्यापारियों के लिए यह समय मुनाफे वाला साबित होगा। पुराने पेचिदा फैसले भी आपके पक्ष में रहेंगे और करियर में ग्रोथ मिलेगी।
तुला राशि: चुनौतियों पर जीत और करियर में मजबूती
तुला राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर बेहद लाभकारी रहेगा।
शनि आपकी राशि से छठे भाव में रहेंगे, जो संघर्ष खत्म करके सफलता दिलाने वाला भाव माना जाता है।
कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में जीत मिल सकती है।
आपका साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे कठिन हालात से भी आसानी से निकल पाएंगे।
करियर में उन्नति, मान–सम्मान और पद वृद्धि के योग बन रहे हैं।
आपकी योजनाएं सफल होंगी और लंबे समय से रुकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

