Lal Kitab : सुअर के दांत पहनने के हैं ये फायदे, लाल किताब के अनुसार जानें पूरी डिटेल

लाल किताब के अनुसार सुअर का दांत पहनने से मिलते हैं तंत्र बाधा से मुक्ति, समृद्धि और नज़र दोष से सुरक्षा के अनेक लाभ।

सुअर के दांत पहनने के हैं ये फायदे
X

Lal Kitab Tips For Hindi : रावण संहिता और लाल किताब में अनेक रहस्यमयी बातों की जानकारी दी गई है। वहीं अनेक प्रकार के तंत्र और गुप्त रहस्य और उनके उपाय के बारे में भी बताया गया है। आपने अकसर देखा होगा कि कुछ लोग सुअर का दांत अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण किए रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में सुअर के दांत धारण करने के कई फायदे बताए गए हैं। मान्यता है कि सुअर का दांत धारण करने से अनेक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से व्यक्ति का बचाव होता है और कई प्रकार के ग्रह दोष भी शांत होते हैं। ऐसे में सुअर का दांत धारण करने से लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं सुअर दांत धारण करने के फायदे के बारे में...

लाल किताब की मानें तो सुअर के दांत का संबंध मंगल ग्रह से बताया गया है। वहीं, सुअर के दांत का उपयोग बुध, शुक्र और केतु ग्रह के उपाय करने के लिए भी किया जाता है। वहीं तंत्र शास्त्र की मानें तो सुअर के दांत का उपयोग तांत्रिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। सुअर को अछूत और गंदा जीव माना जाता है, परंतु तंत्र कार्य में इसका बहुत अधिक महत्व होता है।

मान्यता है कि इसे धारण करने के बाद आपको भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है और कारोबार में वृद्धि होती है।

यदि कोई शत्रु आपका बार बार अहित कर रहा है और आपके ऊपर तांत्रिक क्रियाओं के द्वारा आपको नुकसान पहुंचा रहा है तो आपको सुअर का दांत धारण करना चाहिए। ऐसा करने से शत्रु द्वारा किए गए तांत्रिक कार्य स्वयं ही निश्फल हो जाते हैं और आपका कोई अहित भी नहीं होता है।

वहीं, सुअर का दांत धारण करने से आपके जीवन में समृद्धि का वास हो जाता है और कारोबार में उन्नति होती है। यदि आपके ऊपर किसी व्यक्ति ने काला जादू आदि किया हुआ है तो सुअर का दांत धारण करने पर आपको उससे मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा अगर आपका धन व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो रहा है तो आप एक सुअर का दांत लेकर अपने घर आएं और शास्त्रोक्त विधि से उसे स्वयं सिद्ध करके अपने धन क्षेत्र में स्थापित कर दें। ऐसा करने पर आपका धन व्यर्थ के कार्यों में खर्च नहीं होगा और आपको लाभ मिलेगा।

ऐसी मान्यता है कि अगर आपको बार-बार किसी व्यक्ति की गंदी नजर लग जाती है अथवा आपको नजर दोष है तो सुअर के दांत का लॉकेट पहनने से आपको यह दोष नहीं लगता है और आप स्वस्थ महसूस करते हैं।

Next Story
Share it