Lal Kitab Tips : दूध से भरी मटकी भी ला सकती है आपके अच्छे दिन, जानें पूरी विधि

Lal Kitab Tips : ज्योतिष और लाल किताब में कई प्रकार के राजयोग बताए गए हैं। कहा जाता है कि जिस भी व्यक्ति की जन्मकुंडली में राजयोग होता है, उसे सभी प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है और वह व्यक्ति अपने जीवन में पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, धन-वैभव आदि के लिए मोहताज नहीं रहता है, बल्कि ये भी चीजें तो उसे अनायास ही प्राप्त हो जाती है। स्त्री, धन-वैभव, यश-कीर्ति और समाज में मान-सम्मान आदि तो उस व्यक्ति को स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं, क्योंकि राजयोग के कारण उसे दैवीय कृपा की प्राप्ति और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसीलिए ऐसा व्यक्ति सभी प्रकार के सुख को भोगता है।
वहीं अगर आपके जीवन में इन सभी प्रकार के सुखों का अभाव है और आप धन-वैभव और मान-सम्मान आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो आप महालक्ष्मी राजयोग को स्वयं एक्टिवेट कर सकते हैं। महालक्ष्मी राजयोग को एक्टिवेट करने से आपके जीवन में धन-वैभव और मान-सम्मान आदि की कोई कमी नहीं रहेगी। आप भी महालक्ष्मी राजयोग को अपने जीवन में एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आइए लाल किताब के माध्यम से जानते हैं इसकी पूरी विधि के बारे में...
ज्योतिष और लाल किताब की मानें तो चंद्रमा और मंगल के संयोजन से महालक्ष्मी राजयोगका निर्माण होता है और यदि आपके जीवन में महालक्ष्मी राजयोग की कमी है और आप महालक्ष्मी राजयोग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप एक लाल रंग की मिट्टी की मटकी लेकर अपने घर आएं और उसमें दूध भरकर फ्रीजर में रख दें और उसे वहां रखी रहने दें। कुछ ही दिनों में आपके घर में पैसों की आवक शुरू हो जाएगी और आपकी किस्मत पलट जाएगी। क्योंकि चंद्रमा और मंगल के संयोजन से जब महालक्ष्मी राजयोग का बनता है तो आपके कारोबार में बरकत होती है और धन आपकी तरफ आकर्षित होता है। जिसके बाद आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।