Sawan 2025 Kab se:सावन 2025 कब से कब तक है? जानिए सावन सोमवार व्रत की तिथि , विधि और महत्व

Sawan 2025 Kab se: इस साल सावन 2025 10 जुलाई से शुरु होगा। जानें सावन और सोमवार व्रत की तिथियां, शिव पूजन विधि,

Sawan 2025 Kab se:सावन 2025 कब से कब तक है? जानिए सावन सोमवार व्रत  की तिथि , विधि और महत्व
X

Sawan 2025 Kab se: सनातनी लोग सावन मासको भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र और खास मानते है। यह महीना भक्ति, तप, संयम और साधना का है। हर साल सावन मास की शुरुआत आषाढ़ पूर्णिमा के बाद होती है और इसका समापन भाद्रपद पर है। साल 2025 में सावन का आरंभ 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) से हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के सोमवार व्रत रखने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।जानते है सावन सोमवार की तिथि...

सावन सोमवार व्रत की तिथियां (2025)

पहला सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025

दूसरा सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025

तीसरा सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025

चौथा सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025

सावन में सोमवार को व्रत और शिव पूजा करने से विवाह, संतान, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामनाएं पूरी होती हैं।

सावन के प्रमुख त्यौहार

सावन के महीने में नाग पंचमी

हरियाली तीज

रक्षाबंधन

श्रावण पूर्णिमा का व्रत-त्योहार आता है।भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। सावन में की गई साधना, व्रत और सेवा जीवन में शुभ फल और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है।

सावन में पूजा विधि

सावन के हर सोमवार और हर दिन को भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए। सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।वलिंग का जल, दूध, दही, शहद और घी से अभिषेक करें।शिवजी को बेलपत्र, आक, धतूरा और सफेद फूल चढ़ाएं।"ॐ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें।दिन में फलाहार करें या एक बार सात्विक भोजन लें।शाम को शिवजी की आरती करें और कथा सुनें।सावन महीना आत्मशुद्धि, भक्ति और साधना का समय है। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव धरती पर अधिक सक्रिय रहते हैं इस महीने में शिव आराधना करने से जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और सफलता मिलती है।

Tags:
Next Story
Share it