Vastu Tips: जीवन में परेशानी का अड्डा बन सकती है आपकी ये छोटी सी गलती, समय रहते कर लें सुधार, वरना...

Published On 2025-07-13 14:05 GMT   |   Update On 2025-07-13 14:12 GMT

वास्तुशास्त्र में जीवन से जुड़े अनेक नियम और उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि जिस भी घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है, वहां क्लेश, बीमारी, धन हानि जैसी अनेक परेशानियां होती ही रहती हैं। वहीं कई बार तो घर का निर्माण वास्तु के अनुसार होने पर भी लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पूरा जीवन निकल जाता है, लेकिन इन परेशानियों से लोगों को निजात नहीं मिल पाती है। वहीं क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे कारण जोकि जाने अंजाने में आपसे हो जाते हैं और वहीं आपके घर में गंभीर वास्तुदोष उत्पन्न कर देते हैं। जिसके कारण आपका घर अनेक प्रकार की दुख, तकलीफ, हारी-बीमारी और घरेलु क्लेश के साथ-साथ धन हानि, वैवाहिक जीवन में परेशानी का अड्डा बन जाता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे कारण जिनकी वजह से आपके वास्तु अनुकूल घर में भी वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है।


शयनकक्ष में गीला तोलिया लपेट कर आना

कुछ लोग स्नान के बाद गीला तोलिया स्नानागार में ही छोड़ देते हैं अथवा कहीं सूखने के लिए डाल देते हैं। तो वहीं कुछ लोग स्नानगार में स्नान के बाद गीले तोलिया को लपेट कर अपने शयनकक्ष तक पहुंच जाते हैं और वहीं पर स्नान के बाद कपड़े पहनते हैं। शयनकक्ष में गीला तोलिया लेपट कर आना ही आपके घर में वास्तुदोष उत्पन्न कर देता है, जिसके बाद आपके घर में पहले तो आपसी क्लेश का वातावरण उत्पन्न होता है और उसके बाद घर के किसी ना किसी सदस्य को कोई ना कोई छोटी मोटी बीमारी हो जाती है और धन हानि होने लगती है। जिसके बाद आपके घर में परेशानियां अपना बसेरा कर लेती हैं और लाख प्रयत्न के बाद भी आपको इससे निजात नहीं मिलती है।


रसोईघर में चूल्हे के निकट भोजन करना

वैसे तो रसोईघर में भोजन करने की परंपरा सदियो से चली आ रही है, जोकि वास्तु के लिहाज से उत्तम व्यव्स्था भी मानी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोईघर में चूल्हे के निकट खड़े होकर भोजन करने पर भी वास्तुदोष उत्पन्न होता है । जब भी रसोईघर में भोजन करें तो बैठकर ही भोजन करें और चूल्हे से थोड़ा हटकर रहें। वरना आपके घर में भी परेशानियां आते देर नहीं लगेगी।



Similar News