2026 में बनेगा रूचक व केंद्र-त्रिकोण राजयोग | इन राशियों की किस्मत चमकेगी
2026 में मंगल के मकर राशि में प्रवेश से रूचक और केंद्र-त्रिकोण राजयोग बनेगा। जानें कैसे तुला, वृश्चिक और वृष राशि वालों की किस्मत बदल जाएगी।
18 महीने बाद बनेंगे रूचक और केंद्र-त्रिकोण राजयोग! 2026 में इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, मिलेगी तरक्की और अपार धन-समृद्धि
साल 2026 कई राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आएगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह जनवरी में अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे। मंगल के इस गोचर से रूचक राजयोग और केंद्र-त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। यह योग उन जातकों को धन, सम्मान, करियर में उन्नति और सुख-संपत्ति प्रदान कर सकता है जिनकी कुंडली में यह शुभ प्रभाव पड़ेगा। आइए सरल भाषा में जानते हैं कि 2026 किन राशियों के लिए ‘गोल्डन ईयर’ साबित हो सकता है—
तुला राशि: बढ़ेगा सुख-सुविधाओं का स्तर, मिल सकती है पैतृक संपत्ति
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। मंगल आपके चतुर्थ भाव में रहकर सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे। घर-गाड़ी खरीदने की संभावना मजबूत होगी और परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी और व्यापार में प्रगति के द्वार खुलेंगे। वहीं पैतृक संपत्ति मिलने के योग भी बन रहे हैं। सामाजिक जीवन में सम्मान बढ़ेगा और आपकी योजनाएँ लाभ दिलाएंगी। कुल मिलाकर यह समय आपके घरेलू जीवन और आर्थिक स्थिति दोनों को मजबूत बनाने वाला होगा।
वृश्चिक राशि: आत्मविश्वास बढ़ेगा, दांपत्य जीवन रहेगा मधुर
मंगल के राजयोग बनने से वृश्चिक राशि वाले सबसे अधिक लाभार्थियों में रहेंगे। यह शुभ योग आपकी गोचर कुंडली के प्रथम भाव में बन रहा है, जिससे आपका आत्मविश्वास बेहद मजबूत होगा। साहस और पराक्रम बढ़ेगा, जिससे कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे। व्यापारियों को अपने महत्वपूर्ण फैसलों से बड़ा लाभ मिलेगा। शादीशुदा लोगों के रिश्ते में मधुरता आएगी और पार्टनरशिप के काम में भी लाभ मिल सकता है। साथ ही समाज में आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ने के प्रबल संकेत हैं।
वृष राशि: किस्मत का साथ, अचानक धनलाभ के योग
वृष राशि वालों के लिए यह राजयोग नवम भाव में बन रहा है, जो भाग्य और धर्म का भाव है। इस कारण किस्मत जोरदार साथ देगी और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे। नया प्रोजेक्ट शुरू करने या व्यवसाय बढ़ाने से लाभ मिलेगा। अचानक धनलाभ के संकेत भी मजबूत हैं। आपकी बुद्धिमानी और समय पर लिए गए निर्णय आपको बड़े फायदे दिला सकते हैं। कामकाज से जुड़ी यात्राएँ लाभप्रद होंगी और धार्मिक या शुभ कार्यों में शामिल होने के अवसर मिलेंगे।
2026 में बनने वाला रूचक और केंद्र-त्रिकोण राजयोग तुला, वृश्चिक और वृष राशि वालों के लिए खास सौभाग्य लेकर आ रहा है। यह वर्ष करियर, धन, प्रतिष्ठा और पारिवारिक जीवन—चारों क्षेत्रों में प्रगति का संकेत दे रहा है।