Lal Kitab Tips : धन की कमी दूर करने के लिए जरुर करें ये काम, आपके घर जमकर बरसेगी लक्ष्मी-गणेश की कृपा

Published On 2025-07-13 13:56 GMT   |   Update On 2025-07-13 13:56 GMT

Lal Kitab Tips For money Problam In Hindi : धन-धान्य मानव जीवन के अहम पहलु हैं। जैसे जल के बिना जीवन संभव नहीं है, वैसे ही धन और धान्य के बिना भी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। क्योंकि जहां धन जीवन की अनेक जरुरतों की पूर्ति करता है, वहीं धान्य से हमारे घर की रसोई बनती है और भोजन तैयार होता है।

वहीं धन कमाने के लिए लोगों को श्रम करना पड़ता है तो धान्य पैदा करने के लिए भी कठिन परिश्रम की जरुरत होती है। वहीं आजकल अधिकांश लोग धन की कमी से जूझ रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से लोगों की जीवनशैली में बहुत परिवर्तन देखने को मिला है और लोगों के खर्च में बहुत वृद्धि हुई है। जहां पहले लोग खेती आदि पर निर्भर रहते थे, वहीं वर्तमान में लोगों के पास खेती योग्य भूमि ही नहीं बची है। लोग शहरों की तरफ धन कामने के लिए पलायन कर रहे हैं और आधुनिक चकाचौंध में कठिन मेहनत करने के बाद भी उपयुक्त धन नहीं कमा पा रहे हैं।

वहीं लोग धन कमाने की दौड़ में सेहत का ख्याल भी नहीं रख पा रहे हैं और अन्य लोगों से पिछड़ रहे हैं। वहीं लाल किताब में धन प्राप्ति के अनेक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करके आप निश्चित ही धनवान बन सकते हैं और आपके घर पर लक्ष्मी-गणेश की कृपा बरस सकती है। तो आइए जानते हैं एक ऐसे ही अचूक उपाय के बारे में...

अगर आप वास्तव में धन की कमी से जूझ रहें हैं और परेशानी आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो आप किसी भी माह में शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन एक दक्षिणवर्त्ती शंख अपने घर लेकर आएं और उसकी विधिपूर्वक पूजा करके धन क्षेत्र में स्थापित कर दें। साथ ही इस दिन गोधूलि बेला में लक्ष्मी-गणेश का पूजन करें और गणेश जी को हल्दी की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपके घर अच्छे दिन आएंगे और धन-धान्य की कमी दूर हो जाएगी। लक्ष्मी-गणेश की कृपा से आपके सभी काम बन जाएंगे।

Similar News